profilePicture

अपर समाहर्ता के बिजनेस एनालिस्ट से आठ लाख की साइबर ठगी

अपर समाहर्ता के बिजनेस एनालिस्ट से आठ लाख की साइबर ठगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:47 PM
an image

रामगढ़. अपर समाहर्ता के बिजनेस एनालिस्ट सुरेंद्र प्रसाद से आठ लाख की साइबर ठगी कर ली गयी. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें ऑनलाइन हाउस अरेस्ट कर धमकी दी गयी. इसके बाद उन्होंने आठ लाख साइबर क्रिमिनल को ट्रांसफर कर दिया. बाद में उन्हें संदेह हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तो वह थाने पहुंचे. इस संबंध में रामगढ़ थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के अनुसार, अपर समाहर्ता राजस्व शाखा में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में कार्यरत सुरेंद्र प्रसाद रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेसला गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को उनके मोबाइल पर कॉल आया. कहा गया कि उनका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड बंद कर दिया जायेगा. अगर उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए, तो दिल्ली पुलिस से बात करनी होगी. बातचीत के बाद उनका कॉल एक दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया. फिर वाट्सएप से मैसेज और वीडियो कॉल आना शुरू हो गया. मनी लांड्रिंग के नाम पर अरेस्ट का कागज भेजा : वीडियो कॉल कर सुरेंद्र प्रसाद को बताया गया कि उनका नाम मनी लांड्रिंग में आया है. यह देश का सीक्रेट मिशन है. इसे वह किसी से भी शेयर नहीं करेंगे. इसके बाद उन्हें अरेस्ट का कागज भेज दिया गया. इससे वह डर गये. इसके बाद लगातार वीडियो कॉल और मैसेज आना शुरू हो गया. इस दौरान उनसे पैसे की जांच के नाम पर 28 जनवरी को अकाउंट नंबर भेजा गया, जो फेडरल बैंक का था. एकाउंट होल्डर विकास यादव के नाम पर 29 जनवरी को उन्हें पैसे भेजने को कहा गया. सुरेंद्र प्रसाद ने डर से अपने एकाउंट से आठ लाख ट्रांसफर कर दिया. बाद में उन्हें शक हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version