कमल को इनाम में मिली बाइक

चितरपुर : चितरपुर सोनार मुहल्ला स्थित श्रीश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. समिति द्वारा शनिवार को विजेताओं पुरस्कार दिया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार तेबरदाग निवासी कमल महतो को होंडा बाइक, द्वितीय पुरस्कार गोला के बारु प्रजापित को होंडा डियो स्कूटी, तृतीय पुरस्कार गोला के ही महेंद्र बक्शी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 8:51 AM

चितरपुर : चितरपुर सोनार मुहल्ला स्थित श्रीश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. समिति द्वारा शनिवार को विजेताओं पुरस्कार दिया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार तेबरदाग निवासी कमल महतो को होंडा बाइक, द्वितीय पुरस्कार गोला के बारु प्रजापित को होंडा डियो स्कूटी, तृतीय पुरस्कार गोला के ही महेंद्र बक्शी को एलइडी टीवी दिया गया.

इसके अलावे अन्य विजेताओं के बीच भी पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार मंटू, सचिव कपिल प्रसाद, राजू सोनी, सुजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद सोनी, अमरेश कुमार, अजीत कुमार, श्यामकिशोर वर्मा, मंजीत प्रसाद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version