एक कनेक्शन पर दो बिजली बिल, परेशानी
रामगढ़ : गोला रोड रामगढ़ निवासी राजेश कुमार (पिता डीपी साहू) ने वर्ष 2004 में विद्युत कनेक्शन लिया था. लेकिन उनके एक कनेक्शन पर एक ही नाम पर दो अलग-अलग कंज्यूमर नंबर वाले बिल आ रहे हैं. इसके लिए राजेश कुमार वर्षो से सुधार के लिए प्रयासरत हैं. लेकिन दो बिल आने का सिलसिला जारी […]
रामगढ़ : गोला रोड रामगढ़ निवासी राजेश कुमार (पिता डीपी साहू) ने वर्ष 2004 में विद्युत कनेक्शन लिया था. लेकिन उनके एक कनेक्शन पर एक ही नाम पर दो अलग-अलग कंज्यूमर नंबर वाले बिल आ रहे हैं.
इसके लिए राजेश कुमार वर्षो से सुधार के लिए प्रयासरत हैं. लेकिन दो बिल आने का सिलसिला जारी है. राजेश कुमार एक मीटर कनेक्शन नंबर जीएमसी 10641 पर भुगतान कर रहे हैं. जबकि उनके नाम से दूसरा बिल जीएमसी 10637 भी आ रहा है. राजेश कुमार कई बार दूसरे बिल को नहीं भेजने के लिए कहा है.
राजेश कुमार ने कहा है कि वे नियमित रूप से विद्युत कार्यालय जाकर अधिकारी व कर्मचारियों के पास अपनी समस्या रख रहे हैं लेकिन आज तक उनके नाम का दूसरा बिल व कनेक्शन नंबर बंद नहीं हुआ है.