ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, दो घायल
रामगढ़ : रामगढ़-रांची मार्ग के चुटूपालू ललकी घाटी के निकट सोमवार को स्टील लदा ट्रेलर (एचआर 63क्यू-4455) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रेलर अपने आगे चल रहे एक अन्य ट्रेलर टाटा मोटर (जेएच5ए-3644) को धक्का मार दिया. टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर अनियंत्रित हो गये. इसमें एक की मौत हो गयी. विवेक कुमार व वीरपाल गंभीर रूप […]
रामगढ़ : रामगढ़-रांची मार्ग के चुटूपालू ललकी घाटी के निकट सोमवार को स्टील लदा ट्रेलर (एचआर 63क्यू-4455) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रेलर अपने आगे चल रहे एक अन्य ट्रेलर टाटा मोटर (जेएच5ए-3644) को धक्का मार दिया. टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर अनियंत्रित हो गये. इसमें एक की मौत हो गयी.
विवेक कुमार व वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को रिम्स रेफर किया गया है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार घटनास्थल जाकर जानकारी ली. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. समाचार भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हुई थी.
रेल से कट कर एक की मौत
पतरातूत्नपतरातू सीआइसी रेलखंड पर हेंदेगीर के समीप हटिया चोपन रेलगाड़ी से कट कर सिगनल विभाग में कार्यरत सुनील ठाकुर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुनील ठाकुर रेलवे लाइन सिगनल के पास विभागीय कार्य कर रहे थे. उसी समय रेल की चपेट में आ गये. दुर्घटना के बाद सुनील ठाकुर को रेलवे अस्पताल पतरातू लाया गया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया.