भुजाली से मार कर पेट्रोल पंप मालिक से 10 लाख लूटे
गोला (रामगढ़) : गोला हेमतपुर स्थित जय हिंद पेट्रोल पंप के मालिक सुशील कुमार सिंह काे अपराधियाें ने भुजाली से मार कर घायल कर दिया. उनसे 10.25 लाख रुपये लूट लिये. घटना गोला रेलवे क्रोसिंग के समीप शाम 7.30 बजे घटी. अपराधी घटनास्थल पर मोटरसाइकिल भी छोड़ कर भाग गये. घायल पेट्राेल पंप के मालिक […]
गोला (रामगढ़) : गोला हेमतपुर स्थित जय हिंद पेट्रोल पंप के मालिक सुशील कुमार सिंह काे अपराधियाें ने भुजाली से मार कर घायल कर दिया. उनसे 10.25 लाख रुपये लूट लिये. घटना गोला रेलवे क्रोसिंग के समीप शाम 7.30 बजे घटी. अपराधी घटनास्थल पर मोटरसाइकिल भी छोड़ कर भाग गये. घायल पेट्राेल पंप के मालिक के सिर में 15 टांके लगाये गये हैं.
गाड़ी के आगे बाइक लगा कर किया हमला : जानकारी के अनुसार, हेमतपुर स्थित अपने पेट्रोल पंप से सुशील कुमार सिंह स्कॉर्पियो से ओरमांझी, रांची स्थित अपने घर जा रहे थे.
गोला -सिकिदिरी पथ पर गोला रेलवे क्रोसिंग के समीप इनकी गाड़ी धीरे होते ही अपराधियों ने आगे आकर बीच सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने शीशा तोड़ कर सुशील कुमार सिंह पर हमला कर दिया. सुशील नीचे उतर गये. इस क्रम में अपराधियों ने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी. भुजाली से हमला कर दिया.
अपराधी इनकी गाड़ी में रखे रुपयों से भरा अटैची लेकर सिकिदिरी की ओर भाग गये. घायल सुशील को किसी तरह गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है. सुशील ने बताया कि सभी अपराधी चेहरा ढके हुए थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू की. इससे पूर्व भी रायपुरा रेलवे फाटक के समीप एक एजेंट से 60 हजार रुपये की लूट की जा चुकी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










