अंगारों पर चल दिया शिवभक्ति का परिचय

कैथा मंडा पर्व में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ रामगढ़ : कैथा मंडा पर्व में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान शिव भक्तों ने पूरी श्रद्धा, भक्ति के साथ भगवान शिव की उपासना की. क्षेत्र व आसपास के गांवों में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. मंडा पर्व का विधिवत उदघाटन आजसू जिला सचिव सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 6:52 AM
कैथा मंडा पर्व में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
रामगढ़ : कैथा मंडा पर्व में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान शिव भक्तों ने पूरी श्रद्धा, भक्ति के साथ भगवान शिव की उपासना की. क्षेत्र व आसपास के गांवों में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की.
मंडा पर्व का विधिवत उदघाटन आजसू जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में की. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कमेटी के अध्यक्ष सह छात्र नेता राजेश कुमार महतो, विभावि हजारीबाग के प्रभारी डब्लू महतो मौजूद थे. इस मौके पर मनोज महतो ने कहा कि मंडा पूजा से गांव व आसपास के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों में ऊर्जा का संचार होता है.
राजेश महतो ने कहा कि मंडा पर्व के माध्यम से भक्ति की शक्ति का अहसास स्वत: होता है. मंडा पर्व के अवसर पर शिव भक्त नंगे पांव अंगारे पर चल कर व बनस झुला झूल कर भगवान शिव को भक्ति की परीक्षा दी. मौके पर कई छऊ टीमों के बीच आकर्षक नृत्य का मुकाबला हुआ. इसका ग्रामीणों ने सुबह तक आनंद उठाया.
मंडा पर्व के आयोजन में सचिव संदीप कुमार, देवधारी महतो, मुनीनाथ महतो, संदीप महतो, छात्र नेता अरविंद महतो, देवा महतो, आजसू के प्रखंड प्रवक्ता राजेंद्र महतो, कैलाश महतो, राजेश्वर महतो, किस्टो महतो, दिलीप महतो, दिया महतो, राजन महतो, महावीर महतो, गणेश महतो, ईश्वर ओहदार, बहाली ओहदार, बलराम, बाबुलाल, कौलेश्वर, कृष्णकांत महतो सहित ग्रामीणों ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version