15 दिन में डोभा निर्माण पूरा करें
प्रखंड के तीन पंचायतों में मनरेगा से 40 डोभा व 250 डोभा भू-संरक्षण विभाग से पूरा करना है. रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभा कक्ष में 30 मई को बीडीओ पवन कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने पंचायत सेवक व जनसेवकों को अगले 15 दिनों में मनरेगा के तहत डोभा […]
प्रखंड के तीन पंचायतों में मनरेगा से 40 डोभा व 250 डोभा भू-संरक्षण विभाग से पूरा करना है.
रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभा कक्ष में 30 मई को बीडीओ पवन कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने पंचायत सेवक व जनसेवकों को अगले 15 दिनों में मनरेगा के तहत डोभा व भू-संरक्षण विभाग के तहत डोभा निर्माण को लेकर लक्ष्य दिया गया. बताया कि प्रखंड के तीन पंचायतों में मनरेगा से 40 डोभा व 250 डोभा भू-संरक्षण विभाग से पूरा करना है.
उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व कच्चे काम को पूरा करना है. मौके पर बीडीओ ने सभी पंचायत सेवकों को इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जेएसएस मोहनलाल ठाकुर, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राममोहन रस्तोगी, प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनिता सिंह, पंचायत सेवक ब्रह्मानंद पाठक, महेश्वर महतो, दुखहरण महतो, अशोक कुमार महतो व अन्य मौजूद थे.