आदिवासी छात्र संघ को मजबूत बनायें
रामगढ़ : गोला रोड स्थित गोपी धर्मशाला में 31 मई को आदिवासी छात्र संघ का जिला सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता तिवारी टोप्पो व सुभाष उरांव ने संयुक्त रूप से की. संचालन जगनारायण बेदिया ने किया.बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी छात्र संघ को मजबूत बनाना है. संगठन में सभी सक्रियता से […]
रामगढ़ : गोला रोड स्थित गोपी धर्मशाला में 31 मई को आदिवासी छात्र संघ का जिला सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता तिवारी टोप्पो व सुभाष उरांव ने संयुक्त रूप से की. संचालन जगनारायण बेदिया ने किया.बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी छात्र संघ को मजबूत बनाना है. संगठन में सभी सक्रियता से जुड़ें और एक- दूसरे का सहयोग करें.
मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव प्रदीप मुंडा, केंद्रीय संयोजक डॉ जलेश्वर भगत मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष सुनिल मुंडा, जिला सचिव जगनारायण बेदिया, सह-सचिव संजय करमाली, संरक्षक तिवारी टोप्पो, चंदन मुंडा, मिडिया प्रभारी पंचदेव करमाली, केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, केंद्रीय सदस्य सुभाष उरांव को बनाया गया. इसके अलावे ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी बनाया गया है. इससे पूर्व पुरानी कमेटी को भंग किया गया.
सम्मेलन में दसई किस्कू, सुभाष कच्छप, जिला संरक्षक सुदेश उरांव, राजू उरांव, भरत करमाली, रमेश करमाली, जगत करमाली, बरतु उरांव, मनोज मुंडा, महेश मुंडा, वीरू करमाली, रतन करमाली, गणेश गंझू, संदीप उरांव, दीपक मुंडा, सुरेश बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, इंद्रदेव मुंडा, रमेश गौड़, शशि करमाली, पवन मुंडा, सूरज मुंडा, प्रमोद मुंडा, बिरसा हांसदा व अन्य मौजूद थे.