गंगा-दामोदर महोत्सव 14 जून को
दामोदर बचाओ अभियान इकाई की बैठक रामगढ़ : नयीसराय स्थित आंजनेय ऑटोमोबाइल्स शो-रूम में दामोदर बचाओ आंदोलन अभियान के भावी कार्यक्रम को लेकर 31 मई को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए झारखंड सरकार के कैबीनेट मंत्री सरयू राय ने दामोदर बचाओ आंदोलन इकाई रामगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ 14 जून को होनेवाले गंगा-दामोदर महोत्सव […]
दामोदर बचाओ अभियान इकाई की बैठक
रामगढ़ : नयीसराय स्थित आंजनेय ऑटोमोबाइल्स शो-रूम में दामोदर बचाओ आंदोलन अभियान के भावी कार्यक्रम को लेकर 31 मई को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए झारखंड सरकार के कैबीनेट मंत्री सरयू राय ने दामोदर बचाओ आंदोलन इकाई रामगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ 14 जून को होनेवाले गंगा-दामोदर महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की. बताया गया कि गंगा-दामोदर अभियान के तहत 14 जून को दामोदर तट पर कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इसमें आरती व पूजन पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. कहा कि महोत्सव में जनभागीदारी सुनिश्चित करना होगा. सरकार के साथ जब सब लोग जुड़ेंगे तो दामोदर को निर्मल बनाया जा सकेगा. इसके लिये केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि शहरों की गंदगी को रोकने के लिए ठेकेदार आधारित नहीं बल्कि समाज आधारित संरचना का निर्माण होना चाहिए.
इससे सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी. दामोदर नद के गुजरनेवाले सभी शहरों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना आवश्यक है. मौके पर राकेश भास्कर, डॉ प्रहलाद वर्णवाल, एडवर्ड सोरेन, एके सिंह, डॉ संजय सिंह, गोविंद मेवाड़, राधेश्याम अग्रवाल, वरुण सिंह, बिनोद मिश्रा, भगवान प्रसाद, रमेश बौंदिया, संदीप बरेलिया, शिवकुमार महतो, नंदकिशोर गुप्ता, करुण सिंह, दिनेश शर्मा, ऋषिकेश सिंह सहित दामोदर बचाओ अभियान रामगढ़ इकाई के सदस्य व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.