सेहत के लिए एहतियात जरूरी

बरकाकाना : उम्र बढ़ने के साथ सेहत के लिए एतिहात जरूरी है. आज के परिवेश में खान-पान पर ध्यान देकर परहेज करना ही सर्तकता है. उक्त बातें बुधवार को सीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल नयानगर बरकाकाना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने यूरिक एसिड व ब्लड शुगर जांच शिविर के दौरान लोगो से कही. उन्होंने शुगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:02 AM

बरकाकाना : उम्र बढ़ने के साथ सेहत के लिए एतिहात जरूरी है. आज के परिवेश में खान-पान पर ध्यान देकर परहेज करना ही सर्तकता है. उक्त बातें बुधवार को सीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल नयानगर बरकाकाना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने यूरिक एसिड व ब्लड शुगर जांच शिविर के दौरान लोगो से कही.

उन्होंने शुगर के मरीजों को रोजना टहलने व यूरिक एसिड से पीड़ित लोगों को प्राटीनयुक्त भोजन से परहेज करने की बात कही. शिविर का शुभारंभ केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के महाप्रबंधक मिथलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया.

मौके पर अशोक गिरी, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप धर, कौलेश्वर महतो, चंद्रदीप राम, पुरन महतो, दीनानाथ राम, महेश पांडेय, कमला पांडेय, सीडी सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, बासुदेव मांझी, बलविंदर सिंह, आशा देवी, मंजूर हुसैन, लएके मंडल, मनोरमा देवी, सुदर्शन प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, राघव शरण अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, बबलू सरदार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version