तीन लोगों की मौत

जिले में जारी है ठंड का प्रकोप... स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग चैनपुर : मांडू प्रखंड की बड़गांव पंचायत अंतर्गत गुरियाटांड़ निवासी नारायण करमाली (45 वर्ष) की मौत बीती रात ठंड लगने से हो गयी. बताया जाता है कि नारायण करमाली की आर्थिक स्थिति खराब थी. वह दूसरों के जानवर चरा कर अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 5:24 AM

जिले में जारी है ठंड का प्रकोप

स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग

चैनपुर : मांडू प्रखंड की बड़गांव पंचायत अंतर्गत गुरियाटांड़ निवासी नारायण करमाली (45 वर्ष) की मौत बीती रात ठंड लगने से हो गयी. बताया जाता है कि नारायण करमाली की आर्थिक स्थिति खराब थी. वह दूसरों के जानवर चरा कर अपना पेट पालते थे.

इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि गंधौनिया में लगने वाले मेला देख कर वह रात में सोने गये. सुबह जब वह उन्हें जगाने गयी, तो देखा कि वह मृत पड़े थे.

इस संबंध में कांग्रेस के जिला सचिव संजय प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, राजेंद्र पासवान आदि ने प्रशासन से मृतक की पत्नी को मुआवजा देने की मांग की है. ठंड को देखते हुए कंबल वितरण करने की मांग प्रशासन से की गयी है.

गिद्दी(हजारीबाग) : होन्हेमोढ़ा पंचायत के प्रेम प्रजापति व सीटन महतो की मौत ठंड से हो गयी है. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से उसके आश्रितों को सरकारी योजना का लाभ देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि उन दोनों की मौत ठंड से ही हुई है.