profilePicture

खनन उद्योग में पर्यावरण की रक्षा महत्वपूर्ण

हमें चाहिए शुद्ध हवा, पेड़ लगाओ यही है दवा घाटोटांड़ : विश्व पर्यावरण दिवस पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में प्रबंधन द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्थानीय सेंट्रल साइट शॉपिंग सेंटर से शुरू हुई. जो पुराना कांटा होते हुए बंजी शिव मंदिर पहुंची. रैली में टाटा स्टील के अधिकारी,कर्मचारी व स्कूली बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:03 AM
हमें चाहिए शुद्ध हवा, पेड़ लगाओ यही है दवा
घाटोटांड़ : विश्व पर्यावरण दिवस पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में प्रबंधन द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्थानीय सेंट्रल साइट शॉपिंग सेंटर से शुरू हुई. जो पुराना कांटा होते हुए बंजी शिव मंदिर पहुंची. रैली में टाटा स्टील के अधिकारी,कर्मचारी व स्कूली बच्चे शामिल हुए. सभी हरियाली के प्रतिक हरे झंडे व बैनर लिये पर्यावरण जागरूकता नारे लगा रहे थे़
हमें चाहिए शुद्ध हवा, पेड़ लगाओ यही है दवा.
पानी नहीं बचायेंगे तो खुद प्यासे मर जायेंगे… आदि नारे लगाते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और इसकी रक्षा करने के साथ-साथ पानी बचाने की अपील की. वहीं, मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन क्वायरी एबी के चीफ सनक घोष ने पहला पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण की शुरूआत की. इसके बाद रैली में शामिल सब ने पौधरोपण कर वृक्ष लगाने व इसकी रक्षा करने का संदेश दिया. विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष का थीम गो वाइल्ड फॉर लाइफ के तहत जंगली जानवरों के संरक्षण की बातें कही गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनक घोष ने कहा कि खनन उद्योग में पर्यावरण की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. टाटा स्टील सदैव इस दिशा में बेहतर कार्य करती रही है.
उन्होंने कहा कि इस साल वेस्ट बोकारो डिवीजन व आसपास के क्षेत्रों में एक लाख पौधरोपण का लक्ष्य तय किया गया है. रैली में शामिल सभी को एक-एक तुलसी का पौधा भेंट किया गया. जागरूकता रैली सह पौधरोपण में डिवीजन के पर्यावरण प्रमुख डॉ मनोज गुप्ता, टाटा स्टील अधिकारी महात्म प्रसाद, विनायक देश पांडेय, राजेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी अमिताभ मुखर्जी, पूर्व मुखिया मीना देवी व अन्य शामिल थे. उल्लेखनीय हो कि टाटा स्टील प्रबंधन जून माह को हरित माह के रूप में मना रही है.
इसकी शुरुआत एक जून को महाप्रबंधक संजय रजोरिया व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव निरंकुश मिश्रा ने मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में संयुक्त रूप से पर्यावरण ध्वज फहरा कर किया था.
बलसगरा़ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केएम इंटर कॉलेज बलसगरा में वैश्विक भू-तापमान में पर्यावरण की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ ग्राम विकास ट्रस्ट के सचिव लालदेव महतो, अध्यक्ष कमलाकांत पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
कार्यक्रम में 12वीं के छात्र-छात्राएं तथा कॉलेज के व्याख्याताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इसमें मूलत: वनों की कटाई तथा उद्योगों द्वारा उत्सर्जित कार्बनडायोक्साईड, कार्बनमोनोक्साईड आदि प्रदूषण का मुख्य कारण बताया. जिसके परिणाम स्वरूप वैश्विक तापमान बढ़ रहा है. इसके लिये वृक्ष लगा कर ही समस्या का सामाधान हो सकता है.
तत्पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष मीतरलाल महतो, बैजनाथ महतो, राज कुमार महतो, भरत राम, रघुनाथ महतो व अन्य ने एक-एक पौधे कॉलेज परिसर में लगाया. कार्यक्रम का संचालन प्रो पटेल बिहारी व धन्यवाद ज्ञापन नागेश्वर महतो ने किया. मौके पर प्राचार्य गिरधारी महतो, ओपी महतो, एनके महतो, आरके महतो व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version