दो बाइक की टक्कर में एक की मौत
केदला़ : वेस्ट बोकारो आेपी क्षेत्र के बंजी दुरूकसमार के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गयी. इसमें गंभीर रूप से घायल रफीक अंसारी 25 वर्ष पिता मटुक अंसारी की मौत अपोलो में इलाज के दौरान हो गयी. जबकि एक अन्य को मामूली चोट लगी है. घटना सोमवार रात करीब 8.30 बजे की […]
केदला़ : वेस्ट बोकारो आेपी क्षेत्र के बंजी दुरूकसमार के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गयी. इसमें गंभीर रूप से घायल रफीक अंसारी 25 वर्ष पिता मटुक अंसारी की मौत अपोलो में इलाज के दौरान हो गयी. जबकि एक अन्य को मामूली चोट लगी है.
घटना सोमवार रात करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक सीसीएलकर्मी सीरका निवासी महेश कुमार रविदास पिता स्व. भगत रविदास अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10एके 4904 से सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में रात्रि पाली ड्यूटी करने जा रहे थे. इधर करमा रतवे निवासी रफीक अंसारी झारखंड परियोजना में काम कर रही एक प्राइवेट कंपनी का पेलोडर चला कर अपने रिश्तेदार के यहां परेज रहमत नगर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी बीच दुरूकसमार के बीच दोनों मोटासाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी.
इसमें रफीक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में देख बंजी गांव के लोगों ने उसे टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालात को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अपोलो रेफर कर दिया. अपोलो में इलाज के दौरान रात 10 बजे उसकी मौत हो गयी. इधर ओपी पुलिस ने महेश रविदास के गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.