तीन अपराधी गिरफ्तार

रामगढ़ : गोला जयहिंद पेट्रोल पंप मालिक से हुए लूट मामले का उदभेदन रामगढ़ पुलिस करने में सफल रही. इस मामले में तीन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. बुधवार को एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने इस संबंध में समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 8:21 AM

रामगढ़ : गोला जयहिंद पेट्रोल पंप मालिक से हुए लूट मामले का उदभेदन रामगढ़ पुलिस करने में सफल रही. इस मामले में तीन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. बुधवार को एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने इस संबंध में समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि गोला थाना क्षेत्र के सिकिदरी मुख्य मार्ग पर घटित लूटपाट की घटना में संदिग्धों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापामारी अभियान के क्रम में कोया तालाब के पास से तीन लोगों को पकड़ा गया. जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों में ग्राम डभातु, थाना गोला निवासी मनीष उर्फ भरत कुमार पिता गोपाल महतो व उमेश कुमार पिता कुलदीप महतो, नउआ टोली हरि मंदिर थाना गोला निवासी पंकज कुमार पिता सीताराम ठाकुर शामिल हैं. दो भागने वाले अपराधी रायपुरा थाना गोला निवासी रमेश महली तथा हजारीबाग निवासी लक्ष्मण पांडेय हैं. निशानदेही पर पंकज कुमार के घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल (जेएच02एल-5306) बरामद की गयी.

साथ ही इसके घर के निकट से ही गोला पेट्रोल पंप मालिक लूट कांड में प्रयोग किये गये मोटरसाइकिल ( जेएच 02 आर- 0113) बरामद किया गया. अपराधिरयों स्वीकार किया कि पेट्रोल पंप मालिल लूट कांड में पंकज को छोड़ दो पकड़े गये तथा दो भाग निकले अपराधी शामिल थे. अपराधियों में से मनीष उर्फ भरत कुमार तथा उमेश महतो पूर्व में भी जेल जा चुका है. भरत कुमार के पास से एक देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पेट्रोल पंप मालिक की अटैची में सिर्फ कागजात थे

पकड़े गये अपराधियों ने एक आश्चर्यजनक खुलासा किया है. अपराधियों के अनुसार लूटे गये अटैची में सिर्फ कागजात थे तथा अटैची में केवल एक पीस एक हजार का नोट था. उस नोट को भी बैंक द्वारा काट दिया गया था. जबकि पेट्रोल पंप मालिक के बयान व दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अटैची में 10 लाख से अधिक रुपये थे. अपराधियों ने यह भी बताया कि उन्होंने बाद में पेट्रोल पंप मालिक को फोन भी किया था. उन्हें लगा की कागाजता आवश्यक है.

इसके एवज में पैसे मिल सकते हैं. अपरधियों का यह भी कहना था कि जितनी बड़ी अटैची थी. उसमें 10 लाख रुपये आ ही नहीं सकते थे. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version