रोड सेल चालू करने के लिए धरना

उरीमारी : भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा आउटसोर्सिंग खदान से रोड सेल चालू करने की मांग को लेकर विस्थापित प्रभावित कोयलांचल संयुक्त मोरचा के बैनर तले गुरुवार को सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोग झंडे-बैनर के साथ पहुंचे. मुख्य द्वार के समक्ष नारेबाजी की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 12:39 AM
उरीमारी : भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा आउटसोर्सिंग खदान से रोड सेल चालू करने की मांग को लेकर विस्थापित प्रभावित कोयलांचल संयुक्त मोरचा के बैनर तले गुरुवार को सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोग झंडे-बैनर के साथ पहुंचे. मुख्य द्वार के समक्ष नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
इसके बाद सभा का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता कुलदीप यादव ने की. संचालन अशोक गुप्ता ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन ने बलकुदरा आउटसोर्सिंग खोलने से पूर्व क्षेत्र के लोगों को रोड सेल खोल कर रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. वक्ताओं ने कहा कि अगर रोड नहीं खोला गया तो मोरचा बलकुदरा से कोयले का उत्पादन व डिस्पैच अनिश्चितकाल के लिए रोक देगा. इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. प्रदर्शन के बाद दो सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया. इसमें बलकुदरा रोड सेल चालू करने व बलकुदरा आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार से जोड़ने की मांग की गयी है.
सभा को पार्षद दर्शन गंझू, अनिल सिंह, जगतार सिंह, मुकेश राउत, संजीव बाबला, संजय वर्मा, निरंजन पटेल, उदय मालाकार, कयुम अंसारी, श्याम बिहारी, आजाद अंसारी, रामाकांत दुबे, सरोज झा, डॉ आशीष कुमार, सरस्वती देवी, सलिता सिन्हा आदि ने संबोधित किया.
इधर, प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि बलकुदरा रोड सेल चालू करने के लिए तकनीकी अड़चनों को दूर करना जरूरी है. वर्तमान कांट्रैक्ट के अनुसार बलकुदरा का कोयला गिद्दी व सौंदा बी साइडिंग को भेजा जाना है. साथ ही कई गुटों द्वारा रोड सेल चालू करने की मांग करने से भी प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version