कुजू : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक सह करमा बरमसिया निवासी बसंत कुमार महतो की मौत गुरुवार को बोड़िया रांची के समीप सड़क हादसे में हो गयी. रिम्स में अंत्यपरीक्षण किये जाने के बाद शव को उनके निवास स्थान लाया गया. मौत की खबर पाकर क्षेत्र के आस-पास के लोग की भीड़ उमड़ पड़ी. शिक्षक की मौत से विद्यालय परिवार समेत ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार बसंत कुमार महतो सुकुरघुट्टू अपने ससुराल गये थे. सुबह स्कूल पहुंचने को लेकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच बोड़िया रांची के समीप वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी मौत हो गयी.