बिजली के पोल से गिर कर ठेका मजदूर की मौत

उरीमारी : बिरसा परियोजना से सटे उरीमारी बस्ती जामुन टोला के पास गुरुवार को ओवरहेड बिजली तार में ऊपर चढ़ कर काम कर रहे ठेका मजदूर रितेश महतो करंट के झटके के कारण नीचे गिर कर घायल हो गये. गंभीर हालत में रितेश को रांची के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:46 AM
उरीमारी : बिरसा परियोजना से सटे उरीमारी बस्ती जामुन टोला के पास गुरुवार को ओवरहेड बिजली तार में ऊपर चढ़ कर काम कर रहे ठेका मजदूर रितेश महतो करंट के झटके के कारण नीचे गिर कर घायल हो गये. गंभीर हालत में रितेश को रांची के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शाम चार बजे उसकी मौत हो गयी. रितेश बगैर सेफ्टी बेल्ट के पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था. तभी उसमें करंट आ गया. वह झुलस कर नीचे गिर पड़ा.
इधर, यूसीडब्ल्यूयू के क्षेत्रीय सचिव विंध्याचल बेदिया ने इसे घोर लापरवाही का परिणाम बताते हुए कहा कि बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूर कैसे पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था. इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये. साथ ही मजदूर के परिवार को उचित मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी प्रबंधन देने का काम करे. ओवरहेड लाइन बिरसा परियोजना से पोटंगा के पारगढ़ा पुनर्वास स्थल तक ले जाया जा रहा है. कार्य भुरकुंडा के एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version