जांच के लिए सीसीएल कर्मी के आवास पहुंची सीबीआइ टीम

रामगढ़ : सीसीएल के आवासीय परिसर नयानगर स्थित बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र एरिया फाइनेंस के पूर्व कर्मी राजेश सिंह के आवास पर शुक्रवार को सीबीआइ की टीम जांच के लिए पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ की टीम अहले सुबह लगभग सात बजे उक्त कर्मी के आवास पर पहुंची थी. जहां लगभग चार घंटों तक गहनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 5:42 AM
रामगढ़ : सीसीएल के आवासीय परिसर नयानगर स्थित बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र एरिया फाइनेंस के पूर्व कर्मी राजेश सिंह के आवास पर शुक्रवार को सीबीआइ की टीम जांच के लिए पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ की टीम अहले सुबह लगभग सात बजे उक्त कर्मी के आवास पर पहुंची थी. जहां लगभग चार घंटों तक गहनता पूर्वक जांच की.
इस दौरान बैंक पासबुक, बीमा व अन्य कागजातों को भी देखा. साथ ही सीसीएल कर्मी की पत्नी से भी पूछताछ की. चार सदस्यों की सीबीआइ टीम इंस्पेक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बरका-सयाल क्षेत्र व भुरकुंडा परियोजना में हुए सिविल बिल घोटाले की जांच के लिए सीबीआए टीम पहुंची थी. इस टीम में सीएमपीडीआइ के दो अधिकारी भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र में लाखों रुपये का बिल घोटला पकड़ में आया था. इसकी जांच के बाद सीसीएल मुख्यालय व विजलेंस ने मामले को सीबीआइ को भेज दिया था. इसे लेकर सीबीआइ ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच टीम ने गहन पूछताछ के साथ ही कई चीजों का अवलोकन किया. जांच के दौरान किसी भी आस-पड़ोस व रिश्तेदार को आवास में प्रवेश नहीं करने दिया गया. सीबीआइ की टीम ने सेंट्रल सौंदा में ठेकेदार अशोक कुमार सिंह के यहां भी छापामारी की़

Next Article

Exit mobile version