छावनी परिषद जलापूर्ति योजना
फेज दो का शिलान्यास 16 को
जलापूर्ति योजना फेज दो के तहत वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर साथ व वार्ड नंबर दो के नयीसराय क्षेत्र में होगी जलापूर्ति
पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार करायेगी निर्माण
पेयजल स्वच्छता विभाग ने माफ
कर दिया है अपना शुल्क
रामगढ़. छावनी परिद के जलापूर्ति योजना फेज दो का शिलान्यास 16 जून को होगा. इसे लेकर सोमवार को झारखंड सरकार के पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. छावनी परिषद की जलापूर्ति योजना फेज दो की निर्माण एजेंसी झारखंड सरकार की पेयजल व स्वच्छता विभाग है.
पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर पेयजल स्वच्छता विभाग ने कार्य करने का अपना शुल्क जो लगभग चार करोड़ रुपये का होता है माफ कर दिया है. शिलान्यास के संबंध में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के आप्त सचिव लंबोदर महतो ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों छावनी परिषद को पत्र लिखा है. इसे लेकर सोमवार को अधिकारियों ने गढ़बाध, रांची रोड व पोचार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. अगर शिलान्यास की तैयारी पूरी हो गयी तो 16 जून को छावनी परिषद की जलापूर्ति योजना फेज दो का शिलान्यास मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा किया जायेगा. बताया गया कि गढ़बांध में जहां वर्तमान में एक पेयजल फिल्टर प्लांट है. वहीं पर दूसरा फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जायेगा.
साथ ही रांची रोड व पोचरा में एक-एक जलमीनार का निर्माण किया जायेगा. छावनी परिषद अस्पताल कॉलोनी में स्थित जलमीनार के निकट एक पानी जमा करने के लिए संप का निर्माण किया जायेगा. फेज दो जलापूर्ति योजना के चालू होने से छावनी परिषद के जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होती है. उन क्षेत्रों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने लगभग 17 करोड़ रुपये भेज दिये हैं तथा पेयजल स्वच्छता विभाग ने इसके लिए 15 करोड़ 32 लाख 55 हजार रुपये का टेंडर भी कर दिया है.
छावनी परिषद के वार्ड नंबर एक व वार्ड नंबर सात का संपूर्ण क्षेत्र तथा वार्ड नंबर दो का नयीसराय क्षेत्र जलापूर्ति से वंचित था. स्थल निरीक्षण करने वालों में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल, सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, ठेकेदार मेसर्स दारोगा प्रसाद के मैनेजर सुरेंद्र तिवारी शामिल थे.