पब्लिक हाई स्कूल के मेधावी बच्चे सम्मानित
घाटोटांड़ : पब्लिक हाई स्कूल, केदला नगर में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यालय के मेधावी छात्र -छात्राओं को जिला परिषद सदस्य दुष्यंत कुमार पटेल ने सम्मानित किया. मौके पर जिप सदस्य दुष्यंत कुमार पटेल ने कहा कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए […]
घाटोटांड़ : पब्लिक हाई स्कूल, केदला नगर में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यालय के मेधावी छात्र -छात्राओं को जिला परिषद सदस्य दुष्यंत कुमार पटेल ने सम्मानित किया. मौके पर जिप सदस्य दुष्यंत कुमार पटेल ने कहा कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल के मेधावी छात्र -छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करेंगे. कमजोर वर्ग के मेधावी बच्चों को भी सहयोग करेंगे.
श्री पटेल ने विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों की पढ़ाई में कोई कोताही नहीं बरतें. मौके पर प्रधानाध्यापक विद्यानंद सिंह ने कहा कि इस बार इस विद्यालय से 76 बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. सम्मान समारोह में सम्मानित बच्चे आगे और बेहतर कर विद्यालय का नाम रोशन करने का संकल्प लिया.