13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 तक पूरा कर लिया जायेगा काम : बीपीओ

गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड में 400 से अधिक डोभा का निर्माण 15 जून तक पूरा करना था, लेकिन यह कार्य नहीं हो पाया है. डोभा का निर्धारित लक्ष्य पूरा हो पायेगा या नहीं, इसमें संदेह है. कोयला क्षेत्र की पंचायतों में एनओसी नहीं मिलने से डोभा का कार्य शुरू नहीं हो पाया. डाड़ी प्रखंड के […]

गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड में 400 से अधिक डोभा का निर्माण 15 जून तक पूरा करना था, लेकिन यह कार्य नहीं हो पाया है. डोभा का निर्धारित लक्ष्य पूरा हो पायेगा या नहीं, इसमें संदेह है. कोयला क्षेत्र की पंचायतों में एनओसी नहीं मिलने से डोभा का कार्य शुरू नहीं हो पाया. डाड़ी प्रखंड के बीपीओ एकराम हुसैन ने कहा कि मनरेगा से डोभा का जो भी निर्माण हो रहा है, उसे हर हाल में 20 जून तक पूरा करा लिया जायेगा.
डाड़ी प्रखंड में मनरेगा से 114 तथा भूमि जल संरक्षण योजना से लगभग 300 डोभा का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसे 15 जून तक पूरा किया जाना था, लेकिन मनरेगा से लगभग 60-70 प्रतिशत व भूमि जल संरक्षण योजना से आशा से बेहद कम डोभा का निर्माण किया गया है. भूमि जल संरक्षण योजना से डोभा निर्माण में कई तरह की बाधा सामने आ रही है. इसके कारण डोभा का निर्माण कार्य पूरा होने में संदेह लग रहा है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस योजना से 70-80 डोभा ही अब तक बन पाये हैं. गिद्दी क, गिद्दी ख, गिद्दी ग, रैलीगढ़ा पूर्वी, रैलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत व डाड़ी पंचायत के कोयला क्षेत्रों में डोभा का निर्माण कार्य एनओसी नहीं मिलने के कारण शुरू नहीं हो पाया है. कोयलांचल के कमोवेश सभी मुखिया ने डोभा निर्माण के लिए प्रबंधन से एनओसी की मांग की, लेकिन नहीं मिला. वैसे कोयलांचल की गिद्दी क पंचायत में तालाब का निर्माण शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें