7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन वार्ड को मिलेगा पानी

रामगढ़ : छावनी परिषद व राज्य सरकार के बीच तकनीकी तालमेल की कमी थी, इसे दूर कर शहरी वाटर सप्लाई फेज टू स्कीम को लाया गया है. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को मरार में आयोजित शहरी वाटर सप्लाई स्कीम फेज-टू के शिलान्यास के माैके पर कही. उन्होंने कहा कि […]

रामगढ़ : छावनी परिषद व राज्य सरकार के बीच तकनीकी तालमेल की कमी थी, इसे दूर कर शहरी वाटर सप्लाई फेज टू स्कीम को लाया गया है. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को मरार में आयोजित शहरी वाटर सप्लाई स्कीम फेज-टू के शिलान्यास के माैके पर कही.
उन्होंने कहा कि इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए छावनी परिषद द्वारा आग्रह किया गया था. कई बार विभाग के साथ बैठक कर सहमति बनायी गयी. यह एक नयी परंपरा की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी व संवेदक यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित दो वर्ष की समय सीमा से पहले लोगों को इस योजना का लाभ मिले.
उन्होंने कहा कि जमीन दाता बधाई के पात्र हैं. कहा कि रामगढ़ के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. राज्य सरकार हर तरह से विकास में सहयोग करने के लिए तैयार है. बिग्रेडियर केवीके केशव ने कहा कि मंत्री जी ने विभागीय रूप से इस योजना को लाने में व्यक्तिगत रूचि ली है. उन्होंने लोगों से पानी की कीमत को समझते हुए इसे बचाने की अपील की. छावनी परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह छोटू सिंह कहा कि फेज टू वाटर सप्लाई छावनी परिषद व राज्य सरकार के बीच नयी शुरुआत है.
इस योजना से छावनी बोर्ड के अंतर्गत एक, दो व सात के घरों तक नल से पानी पहुंचेगा. सभा को सीइओ आरके द्विवेदी, बेबी प्रसाद, अनमोल सिंह, प्रभु करमाली, राजेंद्र नायक, रेणु देवी, पुरनी देवी, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा आदि ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य बेबी प्रसाद ने की. संचालन नीरज मंडल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता आर महतो ने किया.
माैके पर कई लोग माैजूद थे : शहरी वाटर सप्लाई स्कीम फेज-टू का शिलान्यास मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल, एडम कमांडेट कर्नल आरके सिंह, 20सूत्री उपाध्यक्ष तिवारी महतो, मनोज महतो, धर्मेंद्र साव भोपाली, एसएन राव, दीपक सिन्हा, बलजीत सिंह बेदी, खोगेंद्र साव, किंकर कुमार, राजेंद्र महतो, सुरेंद्र महतो, कालीचरण महतो, बिट्टू सिंह चंडोक, प्रदीप सिंह, अरुण महतो, गुड्डू सिंह, अभिमन्यु कुशवाहा, उमेश प्रसाद, विभन सिंह, मनीष गोयल, सज्जन पारीक, अनुज अग्रवाल, वीरू सिंह, विशाल कुमार, ब्रदी विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
दो वर्ष में पूरी होगी फेज टू जलापूर्ति योजना
जलापूर्ति योजना फेज-टू को पूरा करने के लिए दो वर्ष की अवधि निर्धारित है. गढ़बांध में जहां वाटर फिल्टर प्लांट है, उसी स्थान पर इस योजना के लिए दूसरा फिल्टर प्लांट लगाया जायेगा. रांची रोड इंदिरा नगर (मरार) व पोचरा में एक-एक जलमीनार का निर्माण किया जायेगा.
छावनी परिषद की इस योजना के लिए रक्षा मंत्रालय ने राशि उपलब्ध करायी है. योजना लगभग 22 करोड़ की है. इस योजना की निर्माण एजेंसी झारखंड सरकार की पेयजल व स्वच्छता विभाग है. पेयजल व स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर विभाग ने कार्य करने का विभागीय शुल्क ( लगभग चार करोड़) माफ कर दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel