राशि भुगतान नहीं होने पर रोष

राजपत्रित अवकाश में सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय पतरातू़ : पीटीपीएस श्रम कल्याण केंद्र में विद्युत कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन द्वारा कर्मियों के बकाये अधिकाल वेतन की राशि का भुगतान नहीं होने पर रोष जताया गया. कहा गया कि एकीकृत बिहार में 1997 से 2001 मार्च, सितंबर से दिसंबर 2014, जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 6:28 AM
राजपत्रित अवकाश में सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय
पतरातू़ : पीटीपीएस श्रम कल्याण केंद्र में विद्युत कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन द्वारा कर्मियों के बकाये अधिकाल वेतन की राशि का भुगतान नहीं होने पर रोष जताया गया.
कहा गया कि एकीकृत बिहार में 1997 से 2001 मार्च, सितंबर से दिसंबर 2014, जनवरी 2015 से मार्च 2016 तक भुगतान बकाया है. साथ ही अप्रैल 2016 से वेतन के साथ अधिकाल वेतन का भी भुगतान करने की मांग की गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारी विवश होकर आगामी छह जुलाई को राजपत्रित अवकाश (अधिकाल दिवस) के दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
बताया गया कि सिंतबर से दिसंबर 2014 के अधिकाल का भुगतान नहीं किया गया, पर इसका इनकम टैक्स काट लिया गया है, जो अनुचित है. अध्यक्षता दयानंद तिवारी ने की. मौके पर नरेश शर्मा, ललन कुमार चौधरी, जीवन प्रसाद, विनय कुमार सिंह, रवि कुमार सिन्हा, आनंद कुमार दत्ता, प्रमोद कुमार, अखिलेश्वर सिन्हा, रामाकर झा, ज्ञान प्रकाश, सुमन कुमार, द्वारिका यादव व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version