रंगदारी वसूली मामले में तीन गिरफ्तार
पतरातू : पतरातू पुलिस ने क्षेत्र में रंगदारी वसूली के मामले को लेकर सहयोग करने के आरोप में पतरातू से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सूरज कुमार, शंभु व अजय कुमार शामिल है. साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त की गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह ने बताया कि […]
पतरातू : पतरातू पुलिस ने क्षेत्र में रंगदारी वसूली के मामले को लेकर सहयोग करने के आरोप में पतरातू से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सूरज कुमार, शंभु व अजय कुमार शामिल है.
साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त की गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह ने बताया कि ये लोग क्षेत्र में लोगों को डरा-धमका कर रंगदारी वसूलते हैं.
रंगदारी वसूली की राशि आशिम, रवि कुमार राय, मो जावेद के नाम से बैंक ऑफ इंडिया व आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में जमा की जा रही थी और मोटी रकम गिरोह के सरगना को भेजी जा रही थी. रविवार को तीनों को जेल भेज दिया गया.