पतरातू में 25 लाख के जेवरात की चोरी
24 घंटे में हुई तीसरी वारदात पतरातू : न्यू मार्केट स्थित लक्की ज्वेलर्स में गुरुवार रात चोरी हो गयी. चोरों ने करीब 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिये. दुकान मालिक गौतम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर चोरी की सूचना दी. उन्होंनेकहा […]
24 घंटे में हुई तीसरी वारदात
पतरातू : न्यू मार्केट स्थित लक्की ज्वेलर्स में गुरुवार रात चोरी हो गयी. चोरों ने करीब 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिये. दुकान मालिक गौतम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर चोरी की सूचना दी. उन्होंनेकहा कि सोना व चांदी के करीब 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हो गयी. इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने न्यू मार्केंट बंद करा दिया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी वीरेंद्र चौधरी 11 बजे न्यू मार्केट पहुंचे. व्यवसायियों ने कहा कि 24 घंटे के भीतर तीन अपराध की घटनाएं हो चुकी है. डीएसपी ने कहा कि चार दिन के भीतर अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. उनके आश्वासन के बाद दोपहर डेढ़ बजे दुकानें खुल गयी. पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
खोजी कुत्ता मंगाया गया, नहीं मिला सुराग
हजारीबाग से खोजी कुत्ते डोनल को लाया गया. अपराधी जिस ओर भागे थे, उस ओर वह थोड़ी दूर तक गया. हालांकि रास्ते में कुछ नहीं मिला.