कर्मियों व मरीजों में दहशत

72 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर होगी हड़ताल रामगढ़ : रांची रोड स्थित वृंदावन अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में मंगलवार की सुबह काफी हंगमा हुआ. अस्पताल परिसर में जम कर तोड़ फोड़ की गयी. यह सब सारूबेड़ा निवासी निशा झा के ऑपरेशन के बाद हुई मौत के बाद उसके परिजन व पड़ोसियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 12:17 AM

72 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर होगी हड़ताल

रामगढ़ : रांची रोड स्थित वृंदावन अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में मंगलवार की सुबह काफी हंगमा हुआ. अस्पताल परिसर में जम कर तोड़ फोड़ की गयी. यह सब सारूबेड़ा निवासी निशा झा के ऑपरेशन के बाद हुई मौत के बाद उसके परिजन व पड़ोसियों ने किया.

हंगामे के कारण अस्पताल परिसर में कर्मियों और मरीजों में दहशत व्याप्त हो गया. घटना के विरोध में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में निशा झा के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. घटना के बाद पूर्व विधायक सह भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर चौधरी, कांग्रेस नेता बलजीत सिंह बेदी, शहजादा अनवर, अजमल हुसैन, राजद नेता किशनराम अकेला, मुखिया अनिल गुप्ता, शंकर मिश्र, विजयनंदन मिश्र व रवींद्र साव ने अस्पताल परिसर जाकर अस्पताल संचालिका डॉ मालती चार से जानकारी ली. इन नेताओं ने घटना की निंदा की.

गिरफ्तारी नहीं होने पर होगी हड़ताल : घटना के बाद अस्पताल परिसर में आइएमए की बैठक हुई. बैठक में इस घटना की निंदा की. बताया गया कि मरीज हाइरिस्क में थी. इसकी जानकारी मरीज के परिजन को पूर्व में ही दी गयी थी.

परिजन की लिखित सहमति पर ही इलाज किया गया. मरीज की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मी की उपस्थिति में अस्पताल परिसर को तहस-नहस कर दिया. समझाने पर डॉ मालती चार व उनके कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस अविलंब दोषियों की गिरफ्तार करें. अगर 72 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नही हुई, तो आइएमए के सभी सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

मौके पर आइएमए अध्यक्ष डॉ के चंद्रा, सचिव डॉ के एन प्रसाद, डॉ एनडी सहाय, डॉ एके बरेलिया, डॉ दिनेश, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ भरत प्रसाद, डॉ अजय मिश्र, डॉ एस शरण, डॉ वीके, डॉ विवेक, डॉ टी मिश्र, डॉ महालक्ष्मी प्रसाद आदि उपस्थित थे. आइएमए के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version