अस्पताल में चिकित्सक नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, फिर भी विकास का ढिंढोरा

जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्र पर दिया धरना पाटन : पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय पांच सूत्री मांगों को लेकर अपने समर्थकों के साथ पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दिया. धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रमोद पासवान ने की. सभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 7:41 AM
जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्र पर दिया धरना
पाटन : पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय पांच सूत्री मांगों को लेकर अपने समर्थकों के साथ पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दिया. धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता प्रमोद पासवान ने की. सभा में जिप सदस्य श्री पांडेय ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा हो रही है. स्थानीय विधायक राधाकृष्ण किशोर को विकास पुरुष की संज्ञा दी जा रही है, पर वह समझ नहीं पा रहे हैं कि विकास कहां हो रहा है. प्रखंड के अस्पताल व स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक के पद खाली है, विद्यालयों में जरूरत के मुताबिक, शिक्षक नहीं है, खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, रोजगार के अभाव में क्षेत्र से मजदूरों का पलायन हो रहा है. उसके बावजूद यदि विधायक विकास पुरुष हैं, तो इसे आखिर क्या कहा जाये. विधायक व सांसद दोनों विकास का झूठा ढिंढोरा पीटने का काम कर रहे हैं.
पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम ने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को चेतावनी दी है कि यदि पाटन में कार्य करना है तो पाटन में ही रहकर काम करें, अन्यथा दूसरे जगह चले जायें. मौके पर पंसस सुमन गुप्ता, अरविंद उरांव, सुरेश पांडेय, शंकर सिंह, पारस सिंह, जैनुल सिदकी, उमेश सिंह, राकेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version