किराये पर रहनेवालों की जांच की जायेगी

रामगढ़ : रामगढ़ शहर में शांति व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ दिलेश्वर महतो ने की. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी मजरूल होदा, सीओ ललन कुमार व अनि मनोज कुमार उपस्थित थे. मौके पर एसडीओ श्री महतो ने कहा कि लोग आपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 3:57 AM

रामगढ़ : रामगढ़ शहर में शांति व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ दिलेश्वर महतो ने की. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी मजरूल होदा, सीओ ललन कुमार व अनि मनोज कुमार उपस्थित थे.

मौके पर एसडीओ श्री महतो ने कहा कि लोग आपस में मिल कर रहें. विपरीत परिस्थिति में पुलिस-प्रशासन को सूचना दें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मकान को किराया पर लगाया है, वे इस बात की पूरी पुष्टि कर लें कि किरायेदार का चरित्र कैसा है. वह कहां का रहनेवाला है.

वह क्या करता है. इसकी जानकारी होने पर ही कोई घटना होने के बाद पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. बैठक में एनएचएआइ के निर्माणाधीन सड़क पर निर्माण कार्य के अलावा वृंदावन अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना पर चर्चा की गयी.

मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रफीक अनवर, प्रदीप सिंह, राजू, हरि करमाली, रविकांत कुशवाहा, सीपी संतन, बलजीत सिंह बेदी, शहजादा अनवर, उमेश कुशवाहा, ब्रदी विश्वकर्मा, अरुण कुमार राय, चंद्रशेखर पटवा, किशनराम अकेला, सहदेव ठाकुर, एजाज अहमद, महेंद्र मुंडा, मो अख्तर, मो मुर्तजा, अजमल हुसैन साहेब, सज्जाद खान, सुबोध सिंह, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version