15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार चरण पहाड़ी में निकाली रथ यात्रा

कुज : कुजू कोलियरी तीन नंबर स्थित बंदराचुआ चरण पहाड़ी में पहली बार बुधवार को रथ पूजा का शुभारंभ किया गया. मंदिर के पूजारी बाबा प्रेमदास ने पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर सवार कर भजन-कीर्तन व गाजे-बाजे के साथ रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा चरण […]

कुज : कुजू कोलियरी तीन नंबर स्थित बंदराचुआ चरण पहाड़ी में पहली बार बुधवार को रथ पूजा का शुभारंभ किया गया. मंदिर के पूजारी बाबा प्रेमदास ने पूजा-अर्चना की.
पूजा के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर सवार कर भजन-कीर्तन व गाजे-बाजे के साथ रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा चरण पहाड़ी से कुजू बंदराचुंआ तीन नंबर कॉलोनी, कुजू कोलियरी, कुजू, मुरपा आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए वापस मौसीबाड़ी चरण पहाड़ी पहुंची. रथ यात्रा में कुजू पूर्वी मुखिया सह समिति अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव पन्नालाल मुर्मू, संयोजक श्याम सिंह, संजय सिंह, तेजनाथ महतो, सुरेंद्र बड़ाईक, हीरालाल मुर्मू, गंगाराम मुर्मू, बालदेव मुर्मू, आदित्य सिंह, विकास यादव, प्रदीप सिंह, जगबंधु भगत, हरेंद्र प्रसाद सिंह, अर्जुन सिंह, भुनेश्वर प्रसाद, भूषण रजवार, राकेश करमाली, छोटू रजवार, लोबिन भगत, तीरथ भगत, हरिदास भगत, ललिता देवी, रामेश्वर दास, सुखदेव भगत, मनमोहन दास, कमलाकांत भगत, कालीचरण भगत, सुरेश भगत, कमश भगत, बुद्धेश्वर भगत, मधु सुदन भगत, सुदामा भगत, उत्तम सिंह, विश्वजीत कुमार, रामचरण भगत, राजेंद्र भगत, सुरेंद्र भगत,घन्श्याम भगत, सुनिता देवी, रेखा सिंह, तिलेश्वरी दासी, बनवारी दास, संगीता दासी, फूलमती मंजरी, फूलमनी मंजरी, लखनलाल ब्रजवासी, राजकुमार ब्रजवासी, विष्णु ब्रजवासी, योगेश ब्रजवासी, रवि ब्रजवासी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें