भगवान जगन्नाथ पहुंचे मौसीबाड़ी

रामगढ़ : कैथा स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में बुधवार को रथ यात्रा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने शाम साढ़े छह बजे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को रथ पर सवार कर तथा रथ को खींच कर इन्हें माैसी बाड़ी पहुंचाया. बुधवार को रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्र के लोग काफी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 7:52 AM
रामगढ़ : कैथा स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में बुधवार को रथ यात्रा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने शाम साढ़े छह बजे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को रथ पर सवार कर तथा रथ को खींच कर इन्हें माैसी बाड़ी पहुंचाया. बुधवार को रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्र के लोग काफी संख्या में कैथा पहुंच कर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की पूजा-अर्चना की.
मौके पर मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया था. पांच जुलाई की रात 12 बजे चक्षुदान की रीति पूरी की गयी. रात एक से दो बजे तक भगवान का श्रृंगार किया गया. इसके बाद रात के दो बजे से चार बजे तक भगवान को दूध, गंगाजल व चंदन से महास्नान कराया गया. छह जुलाई को प्रात: चार बजे पूजन के बाद भगवान को बहन व भाई के साथ सिंहासन पर विराजमान किया गया.
प्रात: पांच बजे के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. प्रात: छह बजे भगवान को चूड़ा, गुड़ व केला का भोग लगाया गया. दोपहर 12 बजे भगवान को खिचड़ी का भोग, 1.20 बजे भगवान को मालपुआ का भोग, संध्या चार बजे भगवान को साबुदाना का भोग, संध्या पांच बजे भगवान की महाआरती की गयी. संध्या छह बजे मंदिर के सिंहासन से उतार कर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रहों को रथ पर सवार कराया गया. संध्या 6.43 बजे जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने रथ को खींचना प्रारंभ किया. लगभग आठ बजे रथ मौसीबाड़ी पहंचा. यहां 108 आरती के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को माैसीबाड़ी में स्थापित कर पट बंद कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version