सुबह में ही वीरान हो जाती हैं सड़कें
रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में लोग इन दिनों भीषण गरमी से बेहाल हैं. मंगलवार को रामगढ़ शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. गरमी के कारण सुबह में ही सड़कें वीरान हो जा रही है. दिन के 10 बजते-बजते गरम हवाओं का चलना शुरू हो जाता है. सुबह में आठ […]
रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में लोग इन दिनों भीषण गरमी से बेहाल हैं. मंगलवार को रामगढ़ शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. गरमी के कारण सुबह में ही सड़कें वीरान हो जा रही है.
दिन के 10 बजते-बजते गरम हवाओं का चलना शुरू हो जाता है. सुबह में आठ बजे तक लोग अपना कामकाज पूरा कर ले रहे हैं. ऑफिस जानेवाले लोग किसी तरह सावधानी के साथ आना-जाना कर रहे हैं. मोटर साइकिल चालक टोपी व मुंह ढंक कर ही दिन में निकलते हैं.
बाजार में तरबूज, खरबूज, सत्तू, लस्सी, आमझोरा आदि बेचने वालों की चांदी हो गयी है. इनके दुकानों व ठेलों की बिक्री बढ़ गयी है. चिकित्सकों के यहां लू लगने वालों के इलाज कराने वालों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सकों ने लोगों से अधिक पानी पीने व लू से बचने की सलाह दी है.