Advertisement
सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ
घाटोटांड़ : टाटा स्टील ने शून्य दूर्घटना लक्ष्य हासिल करने के लिए वित्तीय वर्ष 2016 -17 में मटेरियल हैंडलिंग बी क्लियर,स्टे क्लियर थीम आधारित त्रैमासिक सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया . टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एबी से एफआरएस तक में इस अभियान का शुभारंभ क्वायरी एबी चीफ सनक घोष व राष्ट्रीय […]
घाटोटांड़ : टाटा स्टील ने शून्य दूर्घटना लक्ष्य हासिल करने के लिए वित्तीय वर्ष 2016 -17 में मटेरियल हैंडलिंग बी क्लियर,स्टे क्लियर थीम आधारित त्रैमासिक सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया . टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एबी से एफआरएस तक में इस अभियान का शुभारंभ क्वायरी एबी चीफ सनक घोष व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष मोहन महतो सचिव निरंकुश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया .
इस मौके पर कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मटेरियल हैंडलिंग की जानकारी दी गयी. मजदूरों से अपील की गया कि वे कार्य के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. अभियान का शुभारंभ करते हुए चीफ सनक घोष ने कहा कि हमारे कार्यस्थल पर व परिचालन प्रक्रियाओं के दौरान होने वाली कमियों को चिह्नित कर उसे सुधारा जाये ताकि कार्यस्थल को ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके .
दूसरे तिमाही का यह महत्वपूर्ण सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई से सितंबर माह तक चलेगा. इस अवसर पर हेड मेंटनेंस एसआर ठाकुर, यूनियन के सचिव निरंकुश मिश्रा,कोषाध्यक्ष कैलाश गोप, वरीय प्रबंधक विकास सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement