सीएम आवास के घेराव पर चर्चा
पतरातू़ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक सीआरसी सोलिया में हुई. बैठक में प्रदेश इकाई द्वारा 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. इसमें शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता मुस्ताक अंसारी व संचालन राजीव अम्बष्ठ ने किया. मौके पर मो सलीम, सुरेश […]
पतरातू़ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक सीआरसी सोलिया में हुई. बैठक में प्रदेश इकाई द्वारा 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. इसमें शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता मुस्ताक अंसारी व संचालन राजीव अम्बष्ठ ने किया. मौके पर मो सलीम, सुरेश करमाली, अर्चना, बबीता देवी, अर्जुन महतो, विनोद मुंडा, मगनराम करमाली, नितेश टेल, राजेश महतो व अन्य उपस्थित थे