रामगढ़ : अग्रसेन पथ स्थित व्यवसायी विनय कुमार अग्रवाल के आवास पर दिनदहाड़े हुए लूट की घटना का उदभेदन रामगढ़ पुलिस ने कर लिया. 18 जून को छह-सात की संख्या में अपराधियों ने दिन के लगभग 12 बजे व्यवसायी के आवास से उस्तरा व पिस्तौल का भय दिखा कर कीमती गहनों समेत 10 लाख रुपये व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये थे.
मामले के उदभेदन के बाद रामगढ़ के एसडीपीओ श्रीराम समद व थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सच्चिदा प्रसाद सिंह ने रामगढ़ थाना में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवसायी के घर कार्य करने वाली दाई वीणा देवी उर्फ बिंदिया पति करमा राम विकास नगर रामगढ़ निवासी की संलिप्तता इस मामले में है. उससे कड़ाई से की गयी पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. इससे पूर्व इस कांड में शामिल सचिन डोम को रांची से पकड़ा गया था.
सचिन ने भी कई जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. कांड में गिरिडीह के अपराधी हाजरा गैंग के सदस्यों की भूमिका थी. लूट में व्यवसायी के घर काम करने वाली दाई वीणा उर्फ बिंदिया के बहनोई संजय विश्वकर्मा पिता बद्री विश्वकर्मा चैताडीह, मुफ्सिल थाना, गिरिडीह, कीर्तन यादव पिता स्व जानकी यादव विष्णुडीह थाना बेंगाबाद गिरिडीह समेत इनके अन्य सहयोगी शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दाई वीणा के बताने पर गिरिडीह से उसके बहनोई संजय विश्वकर्मा व कीर्तन यादव को गिरफ्तार किया गया. कीर्तन यादव पर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद व मुफस्सिल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कीर्तन यादव व जितेंद्र यादव पर रामगढ़ थानामें भी पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. इन दोनों को चैताडीह थाना मुफस्सिल जिला गिरिडीह से पकड़ा गया है.
छापामारी में बरामद सामान : पुलिस ने कांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच11क्यू-4186), लूटा गया सैमसंग व नोकिया कंपनी का मोबाइल, एक माइक्रोमैक्स मोबाइल, लूट के रुपये से खरीदा गया एक सैमसंग कंपनी का जे5 मोबाइल व एक नया ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एक टाटा मैजिक वाहन को भी जब्त किया गया है.
छापामारी में शामिल पुलिस अधिकारी : अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गयी छापामारी में गिरिडीह के मुख्यालय डीएसपी राजकुमार मेहता, रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सच्चिदा प्रसाद सिंह, गिरिडीह मुफस्सिल थाना प्रभारी, रामगढ़ थाना के दारोगा संतोष कुमार सिंह, सअनि विनय कुमार ठाकुर समेत रामगढ़ तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी व सशस्त्र बल शामिल थे.
