मुख्यमंत्री जनसंवाद में इंदिरा आवास चुंबा का मामला उठा
रामगढ़ : मंझला चुंबा निवासी बबलु साव पिता दशरथ साव द्वारा पूर्व मुखिया व पंचायत सेवक पर इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार का मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में आठ जुलाई को पहुंचा है. सरकार के संयुक्त सचिव मनोहर मरांडी ने इस संबंध में एसपी रामगढ़ को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया […]
रामगढ़ : मंझला चुंबा निवासी बबलु साव पिता दशरथ साव द्वारा पूर्व मुखिया व पंचायत सेवक पर इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार का मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में आठ जुलाई को पहुंचा है. सरकार के संयुक्त सचिव मनोहर मरांडी ने इस संबंध में एसपी रामगढ़ को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके साथ आवेदनकर्ता का आवेदन भी संलग्न है.
आवेदन में कहा गया है कि जन सूचना अधिकार के तहत इंदिरा आवास में गड़बड़ी काे उजागर किया गया था. इसमें पूर्व मुखिया व पंचायत सेवकों के विरूद्व कानूनी कारवाई की मांग बीडीओ से की गयी थी. बीडीओ द्वारा इस मामले में मुझसे आवेदन वापस लेने का दबाव बनाया गया. हरिजन एक्ट व जेल भेजवाने की धमकी दी गयी. इसी आवेदन के आलोक में एसपी से 15 जुलाई तक कार्रवाई करने की बात कही गयी है.