न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी

मामला निशा झा की मौत का रामगढ़ : वृंदावन हॉस्पिटल में पिछले दिन हुई निशा झा की मौत पर पुलिस की अब तक कार्रवाई नहीं होने से उनके परिजन निराश हैं. बुधवार को निशा की मां अहिल्या देवी रामगढ़ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद से मुलाकात की. अहिल्या देवी ने एसपी को बताया कि वृंदावन हॉस्पिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 1:49 AM

मामला निशा झा की मौत का

रामगढ़ : वृंदावन हॉस्पिटल में पिछले दिन हुई निशा झा की मौत पर पुलिस की अब तक कार्रवाई नहीं होने से उनके परिजन निराश हैं. बुधवार को निशा की मां अहिल्या देवी रामगढ़ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद से मुलाकात की.

अहिल्या देवी ने एसपी को बताया कि वृंदावन हॉस्पिटल में उसकी बेटी निशा का इलाज पिछले सात माह से चल रहा था. 20 जनवरी को डॉ मालती चार ने ऑपरेशन की तारीख रखी थी. बिना सजर्न के डॉ अनिता से ऑपरेशन कराया गया. ऑक्सीजन की व्यवस्था का अभाव था. इससे रात में निशा की मौत हो गयी.

इधर, हॉस्पिटल प्रबंधन ने मेरे पति, पुत्र व दामाद पर गलत मामला दर्ज कर दिया है. पुत्री की मौत के बाद तीन बच्चे अनाथ हो चुके हैं. इस मामले के आरोपी पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

उन्होंने 72 घंटे के अंदर दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं होने पर 25 जनवरी को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. एसपी ने कानून सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मौके पर निशा की बहन पूजा झा, बहनोई रवि झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version