शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकान, बोर्ड, होर्डिंग, गुमटी हटायी गयी रामगढ़ : छावनी परिषद व जिला प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार रामगढ़ शहर में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सुबह नौ बजे से ही अतिक्रमण हटाने के लिए दल सड़कों पर उतर आया था. अभियान का नेतृत्व एसडीओ किरण कुमारी पासी, छावनी परिषद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 9:20 AM
सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकान,
बोर्ड, होर्डिंग, गुमटी हटायी गयी
रामगढ़ : छावनी परिषद व जिला प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार रामगढ़ शहर में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सुबह नौ बजे से ही अतिक्रमण हटाने के लिए दल सड़कों पर उतर आया था. अभियान का नेतृत्व एसडीओ किरण कुमारी पासी, छावनी परिषद के सीइओ आरके द्विवेदी, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, सीओ रविंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सच्चिदा सिंह, सीआइ अनिल कुमार कर रहे थे.
अभियान में विद्युत विभाग के एसडीओ संघर्षी राजकिशोर यादव, जेई अनिल मरांडी, अरविंद कुमार, स्वच्छता निरीक्षक नितिन ठाकुर, ओम प्रकाश चौहान समेत एसआइ संतोष कुमार सिंह, मदन कुमार, एएसआई महेंद्र मिश्रा, विनय ठाकुर समेत भारी संख्या में पुलिस बल व छावनी परिषद के कर्मचारी शामिल थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकान, बोर्ड, होर्डिंग, गुमटी आदि को हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में कईगुमटी, बोर्ड, बैनर आदि जब्त कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी जारी रहेगा.