प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कल

इंटर के टॉपर व कक्षा 10 में टेन सीजीपीए पानेवाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा रामगढ़ : प्रभात खबर द्वारा 17 जुलाई को रामगढ़ जिला के विभिन्न परीक्षाओं के टापरों को सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर के तत्वावधान में हर वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. सम्मान समारोह का आयोजन 17 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 9:19 AM
इंटर के टॉपर व कक्षा 10 में टेन सीजीपीए पानेवाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा
रामगढ़ : प्रभात खबर द्वारा 17 जुलाई को रामगढ़ जिला के विभिन्न परीक्षाओं के टापरों को सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर के तत्वावधान में हर वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. सम्मान समारोह का आयोजन 17 जुलाई को सुबह 11 बजे से बिजुलिया स्थित रामगढ़ चेंबर भवन के सभागार में किया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी होंगी.
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ के एसपी डाॅ एम तमिलवाणन, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण पासी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो समेत कई अधिकारी होंगे. इसमें विभिन्न परीक्षाओं के टापरों के अलावा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं व युवाओं को सम्मानित किया जायेगा. इंटर के टॉपर व कक्षा 10 में टेन सीजीपीए प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9431182534 पर संपर्क किया जा सकता है. जिला के विभिन्न क्षेत्र के टॉपरों का नाम प्रकाशित किया जा रहा है. जिन टॉपरो का नाम किसी कारणवश छूट जाये. वे भी सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकते हैं. प्रभात खबर उन्हें भी सम्मानित करेगा.
पतरातू के टॉपर
10वीं के विद्यार्थियों में केवी पतरातू के 10 सीजीपीए लानेवाले रोज कुमारी, रौशन कुमार, नितेश कुमार साहू, अनन्या अनंत, साक्क्षी चौधरी, मो इमरान, वीणा कुजूर, डीएवी पीटीपीएस से 10 सीजीपीए लानेवाले अखिलेश्वर उपाध्याय, खुशी कुमारी, कुमार अभिषेक, मो इमरान फैजी, नीति कुमारी, शालिनी शर्मा, स्मृति सिंह, निकीता सिंह, पियूष कुमार, पतरातू स्कूल ऑफ इकोनॅमिक्स की अदीति श्रीवास्तव, निकीता कुमारी गुप्ता, श्रुति कुशवाहा, सिंपल कुमारी, एसएस उच्च विद्यालय पतरातू के चंदन कुमार, किशन कुमार, रोबिन कुमार, पीटीपीएस हाई स्कूल की मरियम जहां, शबनम खातून, नेहा कुमारी, कोमल प्रिया, ज्योति विकास विद्यालय पालू महावीर कुमार महतो, जैद खान, रौशन कुमार, उत्क्रमित उवि डाडीडीह के संदीप कुमार, रंजय मांझी, चंदन कुमार, 12वीं में केवी पतरातू विज्ञान संकाय के कुमार अभिषेक, रंजीत कुमार, गौरव, कला की प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, विनीत सिंह, पीटीपीएस कॉलेज विज्ञान संकाय के रंजीत कुमार, किस्मत कुमार, दीपशिखा, कॉमर्स की शमा परवीन, रचना रूही, नेहा कुमारी शामिल हैं.
रामगढ़ क्षेत्र के इंटर के टॉपर
राधा गोविंद इंटर कॉलेज के 12वीं के टॉपर में विज्ञान संकाय में सहदेव कुमार तथा वाणिज्य संकाय में रीता कुमारी, केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान संकाय में राजकुमार गौड़ा व रिजवान अहमद खान व कला संकाय में प्रिया लकड़ा, आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ में विज्ञान संकाय में अनुष्का, वाणिज्य संकाय में आदित्य गुप्ता, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में विज्ञान संकाय में प्रशांत कुमार व वाणिज्य संकाय में मुस्कान खान, गांधी स्मारक +2आदर्श उच्च विद्यालय में विज्ञान संकाय में मो रेहान फजल व अकील अहमद, कला संकाय में अजय महतो व वाणिज्य संकाय में शोभा कुमारी, श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में विज्ञान संकाय में राहुल गुप्ता व वाणिज्य संकाय में जागृति अग्रवाल, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में विज्ञान संकाय में मुस्कान अग्रवाल व वाणिज्य संकाय खुशबू कुमारी़
रामगढ़ क्षेत्र के कक्षा 10वीं के टॉपर
राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के 10 सीजीपीए हासिल करने वाले सोनल कुमारी, प्रीती कुमारी, संजीत कुमार, सुधा कुमारी, कनक कुमारी, अनुराग अग्रवाल, अमीषा, अंजलि राज, प्रेरणा कुमारी, श्रुति राज, श्रवण कुमार प्रसाद, अभिरया किशोर, आदित्या भाष्कर, आकांक्षा माथुर, तन्नु चौधरी, सचिन कुमार, प्रिंस कुमार पांडेय, विशाखा कुमार, निशा सिंह, अनामिका कुजूर, उज्वल दीप, गौरव कुमार, उज्वल कुमार, चंदन कुमार, ललिता महतो, सुमित कुमार व मुस्कान कुमारी, केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले सुमन कुमार साह, विनिता कंचन, झलकी, शशिबाला, गौरव कुमार रजक, शालिनी रतन, ऋषभ विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, प्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, हिमांशु सिन्हा, उत्कर्ष प्रिया, कौशल कुमार, मनीष कुमार सिंह, श्रीजा व प्रतोष रंजन, आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के 10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों में देवेश, अमन, हेमंत, पियुष राज, प्रतीक, रितेश, रीतू, सौरभ, श्रेयांश हेतमसरिया, सुमन, हर्षा, कोमल,आयुष, ज्योति, केतन, मोहित, निखिल, निसिता, शुभम, दैहिया, प्रिया, रिचा, साक्षी, यश, योगेश, मुस्कान प्रीत, शुभम झा, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के 10 सीजीपीए हासिल करने वाले वरुण ठाकुर, लवली कुमारी, पूजा कुमारी, शुभांकर शारदे, प्रयांशी मेहता, माधवी रानी, गौरव कुमार, रामप्रसाद चंद्रभार सरस्वती विद्या मंदिर के 10 सीजीपीए हासिल करने वालों में अमन कुमार, प्रशांत कुमार, प्रशांत कुमार, सौरभ सोनी, चंद्रप्रभा उपाध्याय, स्वाति कुमारी, काजल कुमारी अग्रवाल, श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के कृतिका कुमारी, अक्षांश अग्रवाल, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, सौरभ सिन्हा व धीरज कुमार गुप्ता शामिल हैं.
घाटो क्षेत्र के टॉपर
होली क्रॉस के 10 सीजीपीए लाने वाले छात्र-छात्राओं में अंकिता, सौरभ, आकांक्षा, विनय, दीक्षा, शुभांगी, समीर, मनीषा, अभयानंद, निकिता, लक्ष्मीकांत, डीएवी घाटो के 10 सीजीपीए अंक लाने वाले आकृति प्रसाद, अंजु कुमारी, रोहित साहू, अंशा एस मैथ्यू, अमिया आनंद, मधु कुमारी, पियुष कुमार पांडेय, नेहा सिंह, अलविया आजाद, शिवम कुमार, अमिशा कुमारी, हर्षिता, सजल, डीएवी केदला के सागर कुमार, काजल कुमार महतो, हंशा कुमारी, निशा कुमारी, डाॅ राममनोहर लोहिया हाई स्कूल घाटोटांड़ की ज्योति कुमारी, आदर्श हाई स्कूल लाइयो की खुशबू कुमारी, कक्षा 12वीं के डीएवी घाटो के आदर्श कुमार, डीएवी केदला साबी रिजवी, होली क्रॉस स्कूल घाटोटांड़ की स्वीटी कुमारी, मयंक कुमार, डीएवी घाटो के अमित रंजन भगत, डीएवी केदला के अश्विनि कुमार.

Next Article

Exit mobile version