केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना खदान में शनिवार रात चोरों ने जम कर पत्थरबाजी की. इसके चपेट में आने से खदान में खड़ी एक ड्रील मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के मुताबिक परेज माइंस में रात में चोर सात-आठ की संख्या में घुस आये.
इसके बाद ड्रील मशीन संख्या 008 से डीजल की चोरी का प्रयास करने लगे. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी सुरेश प्रसाद राय व सूर्यनाथ राम ने विरोध किया. चोरों ने भागने के बजाय सुरक्षाकर्मी व ड्रील मशीन पर पत्थरबाजी करने लगे. दोनों ओर से आधा घंटे तक पत्थरबाजी हुई. इसकी चपेट में आने से उक्त ड्रील मशीन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. सुरक्षाकर्मी बाल – बाल बच गये. घटनास्थल पर गश्ती दल के आने बाद चोर जंगल के रास्ते भागने में सफल रहे. सुरक्षा प्रभारी उजय कुमार ने घटना की सूचना ओपी पुलिस को दे दी है.