Advertisement
समाज व राष्ट्रहित में काम करें : पवन
रामगढ़ : बिजुलिया स्थित लायंस क्लब के सभागार में 17 जुलाई को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में बतौर चुनाव पदाधिकारी सह राष्ट्रीय महामंत्री पवन देव चंद्रवंशी (पटना), इंद्रराज आनंद (रांची), डॉ अविनाश (कोडरमा) मौजूद थे. मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री पवन देव ने कहा कि समाज, संगठन व […]
रामगढ़ : बिजुलिया स्थित लायंस क्लब के सभागार में 17 जुलाई को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में बतौर चुनाव पदाधिकारी सह राष्ट्रीय महामंत्री पवन देव चंद्रवंशी (पटना), इंद्रराज आनंद (रांची), डॉ अविनाश (कोडरमा) मौजूद थे.
मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री पवन देव ने कहा कि समाज, संगठन व राष्ट्र हित में काम करने की जरूरत है. समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हम एकजुट होकर समाज से बुराईयों को हटाने के लिए संघर्ष करें.
सर्वसम्मति से महासभा के प्रदेश कमेटी का चयन : लायंस हॉल में महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से हजारीबाग के सुदेश कुमार चंद्रवंशी को तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामजी (डाल्टेनगंज), राजन वर्मा (गढ़वा), महामंत्री रवि वर्मा (रामगढ़), मंत्री बासुदेव राम (गिरिडीह), भिखन चंद्रवंशी (गढ़वा), संगठन मंत्री शिबू चंद्रवंशी (गिरिडीह), अयोध्या वर्मा (रामगढ़), राजीव कुमार सिंह (रांची), संयुक्त मंत्री अनिल कुमार चंद्रवंशी (रामगढ़), जीतेंद्र सिंह (जमशेदपुर), बुद्धिजीवी मंच के राजेश कुमार(रामगढ़), प्रदेश युवा अध्यक्ष अनुप वर्मा (हजारीबाग), युवा महामंत्री छोटू वर्मा (रामगढ़), कार्यालय प्रभारी दिलीप चंद्रवंशी (हजारीबाग) को बनाया गया है.
इसके अलावे हजारीबाग जिलाध्यक्ष अजीत कुमार, मनोज चंद्रवंशी लातेहार, कामेश्वर चंद्रवंशी बोकारो, वीरेंद्र राम चंद्रवंशी पलामू, विनय कुमार रांची, प्रवीण चंद्रवंशी कोडरमा, शंभु चंद्रवंशी गढ़वा, बिहारी चंद्रवंशी चतरा, बबलू चंद्रवंशी गुमला, रवि वर्मा रामगढ़ को बनाया गया. सम्मेलन में समाज, संगठन व राष्ट्र हित में काम करने का संकल्प लिया गया. मौके पर गोपाल राम, शिवनंदन प्रसाद सिंह, राजेश्वर वर्मा, श्रवण चंद्रवंशी, अभय वर्मा, अमित वर्मा, श्याम चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, सरोष चंद्रवंशी, कृष्णा सिंह चंद्रवंशी, कुंदन चंद्रवंशी, रामचंद्र वर्मा सहित महासभा के प्रदेश के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement