11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीडर ब्रेकर में आनेवाले कोयले में पत्थर अधिक

कुजू : सारूबेड़ा फीडर ब्रेकर में लगाये गये क्रशर में कोयला क्रश करने के लिए आने वाले विभिन्न कोलियरियों के कोयले में इन दिनों पत्थर की मात्रा ज्यादा आ रही है़ इसके कारण क्रशर प्रतिदिन घंटों ब्रेक डाउन हो जा रहा है़ जानकारी के अनुसार सीसीएल के विभिन्न कोलियरियों से फीडर ब्रेकर तक होने वाले […]

कुजू : सारूबेड़ा फीडर ब्रेकर में लगाये गये क्रशर में कोयला क्रश करने के लिए आने वाले विभिन्न कोलियरियों के कोयले में इन दिनों पत्थर की मात्रा ज्यादा आ रही है़ इसके कारण क्रशर प्रतिदिन घंटों ब्रेक डाउन हो जा रहा है़ जानकारी के अनुसार सीसीएल के विभिन्न कोलियरियों से फीडर ब्रेकर तक होने वाले कोयले के संप्रेषण में कोयले के साथ काफी मात्रा में पत्थर मिला हुआ आ रहा है़ किसी-किसी डंपर में तो आधे से ज्यादा पत्थर ही रहता है़

डंपर द्वारा जैसे ही कोयला क्रश करने के लिए क्रशर के हॉपर में अनलोड किया जाता है़ क्रशर मशीन में पत्थर पहुंचने के कारण वह ब्रेक डाउन हो जाता है़ इसके कारण कोयला गिराने पहुंचने वाले डंपर सारूबेड़ा घाटो सड़क पर खड़े हो जाते है़

इससे डंपर मालिकों को नुकसान हो रहा है और क्षेत्र के लोगों को भी सड़क से आवागमन करने में काफी परेशानी होती है़ आये दिन यहां पर जाम लग जाता है़ ऐसे में यहां कभी भी सड़क दुर्घटना से इंकर नहीं किया जा सकता है़ सीसीएल प्रबंधन की जरा सी लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है़

फीडर ब्रेकर का कांटा एक सप्ताह से खराब

फीडर ब्रेकर में कोयला गिराने पहुंचने वाले डंपरों का वजन लेने के लिए लगाया गया कांटा पिछले 11 जुलाई से खराब है़ इसके कारण कोयला गिराने पहुंचने वाले डंपरों का वजन नहीं हो पा रहा है़

हालांकि कुजू एरिया से पहुंचने वाले डंपरों का वजन पुराने कांटा घर से होता है़ पर हजारीबाग एरिया से आने वाले डंपरों का वजन नहीं होने के कारण हजारीबाग एरिया के महाप्रबंधक ने कोयला का संप्रेषण करने से मना कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें