भाजपा की कथनी व करनी में अंतर

भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च, भुवनेश्वर बेदिया ने कहा रामगढ़ : भाकपा माले के बैनर तले गुजरात में दलितों पर हुए हमले के विरोध में 22 जुलाई को विरोध मार्च निकाला गया. मार्च माले जिला कार्यालय से निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस सुभाष चौक पर आकर समाप्त हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 1:32 AM
भाकपा माले ने निकाला विरोध
मार्च, भुवनेश्वर बेदिया ने कहा
रामगढ़ : भाकपा माले के बैनर तले गुजरात में दलितों पर हुए हमले के विरोध में 22 जुलाई को विरोध मार्च निकाला गया. मार्च माले जिला कार्यालय से निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस सुभाष चौक पर आकर समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाये जा रहे थे. मौके पर जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया ने कहा कि मोदी सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में शासन का पोल खुल गया है.
भाजपा के कथनी व करनी में काफी अंतर है. इस सरकार ने समाज के सभी वर्गों पर चौतरफा हमला किया है.अब जरूरत है कि सभी मिल कर इस सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करें. जुलूस में देवकीनंदन बेदिया, नरेश बड़ाइक, सरयु बेदिया, बिगेंद्र ठाकुर, हीरालाल महतो, नीता बेदिया, जयवीर हांसदा, सरयु मुंडा, लाली बेदिया, विजेंद्र प्रसाद, मानकी टुडू, रामवृक्ष बेदिया, राथो राम रजक, लाका बेदिया, जगन बेदिया, भुनेश्वर बेदिया, राजेंद्र राम, बृजनारायण मुंडा, नागेश्वर मुंडा, नागेश्वर तिवारी, महादेव राम सहित अनेक पार्टी समर्थक महिला-पुरुष शामिल थे.