हक के लिए आर-पार की लड़ाई होगी
बिहार फाउंड्री व गौतम फेरो एलाइज के समक्ष प्रदर्शन रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार की सुबह मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड व गौतम फेरो अलाइज फैक्टरी के समक्ष मजदूरों ने प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पूरे औद्योगिक क्षेत्र में जुलूस निकाल कर भ्रमण किया. प्रदर्शन व जुलूस […]
बिहार फाउंड्री व गौतम फेरो एलाइज के समक्ष प्रदर्शन
रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार की सुबह मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड व गौतम फेरो अलाइज फैक्टरी के समक्ष मजदूरों ने प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पूरे औद्योगिक क्षेत्र में जुलूस निकाल कर भ्रमण किया. प्रदर्शन व जुलूस का नेतृत्व पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, यूनियन के सचिव सह भाकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य महेंद्र पाठक, नेमन यादव, क्यूम खान व अन्य कर रहे थे.
फैक्टरी गेट के समक्ष आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रमाशंकर सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि अब मजदूरों के हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. अगर मजदूरों की मांग पर सहमति नहीं बनी तो 14 दिनों का नोटिस दिया जायेगा.
साथ ही पांच अगस्त तक अगर प्रबंधन मजदूरों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो छह अगस्त से उत्पादन व संप्रेषण दोनों ठप करा दिया जायेगा. साथ ही आरोप लगाया गया कि कुछ नेताओं द्वारा मजदूरों को बरगलाया जा रहा है. सभा को महेंद्र पाठक, क्यूम खान, नेमन यादव ने भी संबोधित किया. प्रदर्शन व सभा में प्रभाष राय, राजेश राय, पांडू महतो, बहादुर , राजेश साव, भोला महतो, विश्वनाथ महतो, मनोज राम, मुन्ना समेत काफी संख्या में मजदूर शामिल थे.