प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन 28 केंद्रीय विद्यालय की कुल 140 छात्राएं ले रहीं हैं भाग रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता केवल छात्राओं के लिए ही है. प्रतियोगिता में […]
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन
28 केंद्रीय विद्यालय की कुल 140 छात्राएं ले रहीं हैं भाग
रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता केवल छात्राओं के लिए ही है. प्रतियोगिता में रांची संभाग के 28 केंद्रीय विद्यालय की कुल 140 छात्राएं भाग ले रहीं हैं. मंगलवार को तीन हजार मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गयी. तीन हजार मीटर दौड़ में प्रथम केवि हीनू की निशु तिर्की, द्वितीय केवी तीन बोकारो की आशीष रंजना व तृतीय केवि हीनू की वर्षा सिंह रहीं.
चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम केवि हीनू की रितिका मुनी, द्वितीय केवि साहेबगंज की अंजलि कुमारी व तृतीय केवि राउरकेला की अवनीत कौर, लंबी कूद में प्रथम केवि चंद्रपुरा की ज्योति कुमारी, द्वितीय केवि हीनू की इपील आइंद तथा तृतीय केवि मैथन की श्वेता कुमारी, ऊंची कूद में प्रथम केवि दीपाटोली की अलका कुमारी,
द्वितीय केवि रामगढ़ कैंट की पूजा कुमारी तथा तृतीय केवि बोकारो की अंजलि कुमारी तथा गोला फेंक में प्रथम केवि हीनू की स्नेहा तिर्की, द्वितीय केवि राउरकेला की श्यामोली गोगोई तथा तृतीय केवि मैथन की रिया कुमारी रहीं. आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाये रेखने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया.