झूठा आरोप लगानेवालों के खिलाफ आवेदन

रामगढ़ : नेहरू रोड निवासी राजकमल वर्णवला पिता शंकर वर्णवाल ने रामगढ़ थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. इसमें लिखा गया है कि उन्हें समचार पत्रों के माध्यम से यह मालूम हुआ है कि रवि कुमार सिंह व राहुल मजुमदार ने मेरे, मेरे भाई व मेरे आसनसोल में रहने वाले बहनोई पर पैसा ठगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 7:34 AM
रामगढ़ : नेहरू रोड निवासी राजकमल वर्णवला पिता शंकर वर्णवाल ने रामगढ़ थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. इसमें लिखा गया है कि उन्हें समचार पत्रों के माध्यम से यह मालूम हुआ है कि रवि कुमार सिंह व राहुल मजुमदार ने मेरे, मेरे भाई व मेरे आसनसोल में रहने वाले बहनोई पर पैसा ठगने व धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में राजकमल वर्णवाल ने लिखा है कि मेरा छोटा भाई इन दोनों का दोस्त है तथा इनके साथ रहता है.
मेरे छोटे भाई के खिलाफ भी आरोप लगाया गया है. सच्चाई यह है कि में मेन रोड में एक टेलरिंग दुकान चलाता हूं तथा मेरा एक और भाई रविकमल धागा-बटन का दुकान चलाता है तथा मेरे बहनोई आसनसोल में दवा की दुकान चलाते हैं. हमलोगों को अपने छोटे भाई विशाल वर्णवाल से किसी तरह का सरोकार, लेन-देन व बातचीत कई लिखा गया है किवर्षों से नहीं है.
हमें शक है कि विशाल वर्णवाल को राहुल मजुमदार व रवि सिंह ने गायब कर हमें झूठे मुकदमे में फंसा रहा है. जबकि विशाल अंतिम बार इन्हीं दोनों के साथ देखा गया है. इस मामले में जांच कर राजकमल वर्णवाल ने खुद को, अपने एक भाई व बहनोई को आरोप मुक्त करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version