जन्म के एक घंटे के अंदर दें मां का दूध
रोटरी क्लब व झासा ने सदर अस्पताल में स्तनपान सप्ताह मनाया रामगढ़ : सदर अस्पताल रामगढ़ के सभागार में दो अगस्त को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ व झासा के संयुक्त तत्वावधान में स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत है. इस दूध के […]
रोटरी क्लब व झासा ने सदर अस्पताल में स्तनपान सप्ताह मनाया
रामगढ़ : सदर अस्पताल रामगढ़ के सभागार में दो अगस्त को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ व झासा के संयुक्त तत्वावधान में स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत है. इस दूध के सेवन से बच्चे तंदरुस्त रहते हैं. वक्ताओं ने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर नवजात बच्चे को मां का दूध अावश्य पिलाना चाहिए. इस दूध के सेवन से कई जानलेवा बीमारियों से बच्चों की रक्षा की जा सकती है.
वक्ताओं ने कहा कि मां के दूध से बच्चों का शारीरिक व मानसिक दोनों का संतुलित विकास होता है. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ सुनील उरांव ने किया.
मौके पर डीआइओ डॉ अशोक कुमार पाठक, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, सचिव सुरेश बौदिया, झासा जिलाध्यक्ष डॉ एके सिन्हा, आइएमए अध्यक्ष डॉ गीता सिन्हा मानकी, सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह मौजूद थे. मौके पर अमरेश गणक, जगजीत सिंह सोनी, डॉ उदय श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक अनिरुद्ध उपाध्याय सहित क्लब व अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.