भैरवी व दामोदर नद की घेराबंदी की गयी
रजरप्पा मंदिर न्यास समिति लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को दे रही है सूचना रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी व दामोदर नद पर रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा विभिन्न घाटों पर सुरक्षा घेरा लगाया गया है. लगातार नदी में श्रद्धालुओं के डूबने की घटना के बाद सुरक्षा के इंतेजाम किये गये हैं. न्यास समिति के […]
रजरप्पा मंदिर न्यास समिति लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को दे रही है सूचना
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी व दामोदर नद पर रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा विभिन्न घाटों पर सुरक्षा घेरा लगाया गया है. लगातार नदी में श्रद्धालुओं के डूबने की घटना के बाद सुरक्षा के इंतेजाम किये गये हैं. न्यास समिति के सचिव सुभाषिश पंडा ने बताया दो दिन पूर्व भैरवी नदी में समिति द्वारा सुरक्षा का घेरा लगाया गया है. प्रमुख घाटों पर रस्सी बांधा गया है. भैरवी नदी के डेंजर जोन एवं छिलका पुल के दोनों तरफ घेराबंदी कर चेतावनी का बोर्ड लगाया गया है.
श्रद्धालुओं पर हर समय स्थानीय दुकानदार भी नजर रखे हुए हैं. साथ ही होमगार्ड के जवान भी तैनात किये गये है. उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावे हमेशा लॉउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को सूचना दी जा रही है़ स्नान भी नदी के किनारे ही करने की जानकारी दी जा रही है. बताते चले कि चार दिन पूर्व बिहार के 11 श्रद्धालु भैरवी नदी के धार में बह गये थे. इसमें बिहार की मंजू देवी की मौत हो गयी थी.