विद्युत चोरी करते सात लोग पकड़े गये
रामगढ़ : विद्युत चोरी के खिलाफ रामगढ़ विद्युत विभाग ने मंगलवार को व्यापक अभियान चलाया. अभियान में सात लोग को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. इन पर एक लाख 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जिन लोगों को चोरी करते पकड़ा गया तथा जुर्माना लगाया गया, उनमें छोटकी मुर्राम निवासी राम कुमार साहू, सुभाष […]
रामगढ़ : विद्युत चोरी के खिलाफ रामगढ़ विद्युत विभाग ने मंगलवार को व्यापक अभियान चलाया. अभियान में सात लोग को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. इन पर एक लाख 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
जिन लोगों को चोरी करते पकड़ा गया तथा जुर्माना लगाया गया, उनमें छोटकी मुर्राम निवासी राम कुमार साहू, सुभाष कुमार राम, रोहित करमाली, पंचदेव साव, अनिल कुमार सिंह, जारा टोला निवासी सुरेंद्र शर्मा तथा पुरणी मंडल गोल पार निवासी नरेश प्रसाद सोनी शामिल हैं. छापामारी अभियान में विद्युत विभाग के एसडीओ, कनीय अभियंता कालीनाथ सिंह मुंडा, मुन्ना विश्वकर्मा व सुरेंद्र राम शामिल थे.