profilePicture

आंदोलन पर जमा हुआ है बीसीकेयू

मामला सीसीएलकर्मी की डयूटी स्वीकार करने का बीसीकेयू ने क्षेत्रीय रिजनल स्टोर से कोई भी समान इश्यू नहीं होने दिया मांगे पूरी नहीं होगी, तो यहां चलता रहेगा आंदोलन : मिथिलेश सिंह आंदोलन जायज नहीं है : मटेरियल मैनेजर गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएलकर्मी अनीश की डयूटी छह अगस्त से स्वीकार करने सहित कई मांगों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 7:25 AM
मामला सीसीएलकर्मी की डयूटी स्वीकार करने का
बीसीकेयू ने क्षेत्रीय रिजनल स्टोर से कोई भी समान इश्यू नहीं होने दिया
मांगे पूरी नहीं होगी, तो यहां चलता रहेगा आंदोलन : मिथिलेश सिंह
आंदोलन जायज नहीं है : मटेरियल मैनेजर
गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएलकर्मी अनीश की डयूटी छह अगस्त से स्वीकार करने सहित कई मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने गुरुवार को क्षेत्रीय रिजनल स्टोर से परियोजनाओं के लिए कोई भी समान इश्यू नहीं होने दिया. बीसीकेयू के नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यहां पर आंदोलन चलता रहेगा.
जानकारी के अनुसार बीसीकेयू ने सुबह नौ बजे से रिजनल स्टोर का गेट बंद कर दिया और गेट के पास यूनियन के लोग जमे हुए है. बीसीकेयू के नेता मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल फिटनेस देने के वाबजूद सुनियोजित ढंग से मैटेरियल मैनेजर सीसीएलकर्मी अनीश को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है.
वे छह अगस्त से रोजाना डयूटी आ रहे है, लेकिन मटेरियल मैनेजर उनका ड्यूटी स्वीकार नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि मटेरियल मैनेजर के नकारात्मक सोच के कारण इस तरह की स्थितियां यहां बार-बार उत्पन्न हो रही है. मैटेरियल मैनेजर को नियमित रूप से रोजाना पहले हॉफ में क्षेत्रीय रिजनल स्टोर आना चाहिए, लेकिन वे आते नहीं है. क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में बैठकर वे तुगलकी फरमान जारी करते है. इससे यहां के कर्मी खासे परेशान है. उन्होंने कहा कि यहां के कर्मियों को संडे भी वे नहीं देते है और नया-नया कानून बनाते है. वे अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं ला रहे है.
बीसीकेयू नेता श्री सिंह ने प्रबंधन से सीसीएलकर्मी अनीश की ड्यूटी छह अगस्त से स्वीकार करने की मांग की है. कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तो यहां पर आंदोलन रूकने वाला नहीं है.
उधर मटेरियल मैनेजर का कहना है कि सीसीएलकर्मी अनीश पिछले पांच दिनों तक बगैर सूचना के ड्यूटी से बाहर रहे. कागजी प्रक्रिया पूरी किये बगैर वे मनमाने ढंग से अपना उपस्थिति बना रहे थे. वे नियमों का अवेहलना कर रहे है. इस मुद्दे को लेकर जो आंदोलन किया जा रहा है, वह बेतुका है. मेडिकल फिटनेश आंदोलन का नेतृत्व बीसीकेयू के धनेश्वर तुरी, कामेश्वर सिंह, दशरथ करमाली, गौतम बनर्जी, शंभू कुमार, अनीश, संजय कुमार, लाल सिंह, विश्वजीत आस, अशोक लाल आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version