प्रदर्शनी में जयकुमार व वैष्णवी का चयन

रामगढ़ : गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह उपस्थित थीं. इसमें स्थायी खाद्य सुरक्षा के लिए संभावनाओं व चुनौतियों पर प्रदर्श प्रस्तुत किया गया. निर्णायक मंडली में कोयरीटोला उच्च विद्यालय के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 8:40 AM
रामगढ़ : गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह उपस्थित थीं. इसमें स्थायी खाद्य सुरक्षा के लिए संभावनाओं व चुनौतियों पर प्रदर्श प्रस्तुत किया गया.
निर्णायक मंडली में कोयरीटोला उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर मोदी, पब्लिक उच्च विद्यालय कुजू प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रसाद, श्री नारायण उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रताप रंजन सिंह, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका सोनिया टेटे व उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट के अशोक कुमार महतो शामिल थे. सेमिनार में 24 उच्च विद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हुए. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, पतरातू के छात्र जयकुमार सिंह व श्री नारायण उच्च विद्यालय, बरकाकाना की छात्रा वैष्णवी तिवारी का चयन किया गया. चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्श के साथ भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version